सिवान: जमीन विवाद को लेकर मारपीट, सात लोग घायल; सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र जख्मी
सिवान (बिहार): चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली गांव में आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों में हरि यादव का पुत्र लाल बहादुर यादव, उनकी पत्नी उर्मिला देवी, पुत्र पवन कुमार, नाबालक यादव का पुत्र हीरालाल यादव, उसकी पत्नी गायत्री देवी, पुत्र अमरेंद्र कुमार तथा प्रभुनाथ यादव का पुत्र अरुण कुमार यादव शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पवन कुमार को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सीवान रेफर कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इधर, सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर भागर गांव के समीप बाइक हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कौशर बगीचा निवासी रामदास यादव के पुत्र हरेराम यादव तथा हरेराम यादव के पुत्र सचिन यादव के रूप में हुई है। दोनों को घटना के बाद तुरंत सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

