सिसवन दियारा में युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में पटवन के दौरान अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर उतर टोला में शनिवार देर शाम एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। दियारा क्षेत्र में खेत में गेहूं की पटवन कर रहे एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ग्यासपुर उतर टोला निवासी शिवजी यादव के 40 वर्षीय पुत्र राजू यादव के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू यादव अलख दियारा में अपने खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने सिसवन थाना को अवगत कराया।
सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। रविवार सुबह जैसे ही गांव में घटना की जानकारी फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। ग्रामीणों ने हत्या को सोची-समझी साजिश बताते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की है, ताकि इलाके में शांति और कानून-व्यवस्था बहाल हो सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी बिंदुओं पर छानबीन जारी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

