सिसवन में अलाव की व्यवस्था, कड़ाके की ठंड से आमजन को मिली राहत
सिवान (बिहार): सिवान जिले के सिसवन प्रखंड में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।
सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि भीषण ठंड के कारण खासकर सुबह और रात के समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का निर्णय लिया, ताकि राहगीरों, मजदूरों और स्थानीय निवासियों को ठंड से राहत मिल सके।
अंचलाधिकारी ने जानकारी दी कि सिसवन प्रखंड के सिसवन, ग्यासपुर, जई छपरा सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए आगे भी जरूरत के अनुसार अलाव की व्यवस्था जारी रखी जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है और कहा है कि अलाव की व्यवस्था से खासकर गरीब, बुजुर्ग और राहगीरों को बड़ी राहत मिली है।

