दिव्यांग सशक्तिकरण दिवस पर विचार गोष्ठी, दिव्यांगजनों की यात्रा संबंधी चुनौतियों व समाधान पर मंथन
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): दिव्यांग सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर सक्षम मेरठ प्रांत के तत्वावधान में जनपद गाजियाबाद में “दिव्यांगजनों की यात्रा: चुनौतियाँ एवं सुधार” विषय पर एक भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिव्य सदन इंस्टिट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन, राम नगर कॉलोनी, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में संपन्न हुआ, जहां दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष विद्यालय संचालित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्षम के जिला अध्यक्ष गाजियाबाद श्री राजकुमार ने की, जबकि संचालन जिला सचिव श्रीमती मंजू गुप्ता ने किया। श्रीमती मंजू गुप्ता ने अतिथियों, दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब 30 वर्षों से दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की दो बार सदस्य रह चुकी हैं। उनके विद्यालय में बधिर, ऑटिस्टिक, मंद बुद्धि एवं सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित लगभग 100 बच्चे अध्ययनरत हैं। उनके प्रयासों से 100 से अधिक दिव्यांग बच्चे एनआईओएस के माध्यम से 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, जबकि 80 बच्चों को लीगल गार्जियनशिप और 100 से अधिक बच्चों को निर्मया योजना का लाभ मिल चुका है।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सक्षम मेरठ प्रांत के सचिव डॉ. मुरली सिंह ने दिव्यांगजनों को यात्रा के दौरान रोडवेज, रेलवे और अन्य सार्वजनिक परिवहन में आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रैंप, व्हीलचेयर सुविधा, संकेतक, सहायक कर्मी, प्राथमिकता सीटिंग और संवेदनशील व्यवहार जैसे उपायों को प्रभावी ढंग से लागू कर दिव्यांगजनों की यात्रा को सुगम बनाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मंडल स्तर पर डीडीआरसी (District Disability Rehabilitation Centre) की स्थापना की दिशा में कार्य कर रही है।
सक्षम के पूर्णकालिक कार्यकर्ता श्री आशुतोष ने संगठन के उद्देश्यों, कार्यों और विस्तार योजनाओं की जानकारी दी। वहीं प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. वकील प्रसाद साह ने दिव्यांगता के विभिन्न प्रकारों और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।
मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर, सर्व शिक्षा अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग, गाजियाबाद ने कहा कि विभाग दिव्यांग बच्चों के हित में संचालित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सक्षम के साथ मिलकर कार्य करेगा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी लोगों का मन मोह लिया। जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार, जिला प्रचार प्रमुख श्री संजय कुमार और दिल्ली सरकार के पूर्व लेक्चरर श्री राम साहू ने भजन व गीतों के माध्यम से दिव्यांगजनों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर संगठनात्मक दायित्वों की घोषणा भी की गई, जिसमें श्री संजय कुमार को जनपद/प्रांत प्रचार प्रमुख तथा श्री बहादुर सिंह एवं श्री राजपाल सिंह को एडवोकेसी प्रमुख, गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने सहभागिता की और दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

