सिसवन में सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, सात कमरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान के सात कमरों के दरवाजे तोड़कर ट्रंक और अलमारी से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कचनार गांव निवासी परशुराम भगत का परिवार रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता है और मकान लंबे समय से बंद था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से घर में घुसपैठ की और एक-एक कर सभी सात कमरों के ताले तोड़ डाले। घर के अंदर रखे कीमती सामान, नकदी, जेवरात सहित अन्य बहुमूल्य वस्तुएं चोरी कर ली गईं।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब आसपास के ग्रामीणों ने घर के टूटे दरवाजे और बिखरे सामान को देखा। ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को सिसवन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
फिलहाल इस मामले में थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

