सिसवन प्रखंड की सभी पंचायतों में राशन कार्ड शिविर शुरू, पंचायतवार तिथि घोषित
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पात्र लाभुकों के लिए राशन कार्ड निर्माण एवं संशोधन को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी जाति और वर्ग के पात्र लाभुकों का राशन कार्ड बनाया जाएगा, इसके लिए पंचायतवार तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं, ताकि लोगों को आसानी से लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कचनार और भागर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और राशन कार्ड से संबंधित आवेदन जमा किए। इसके बाद 20 दिसंबर को गंगपुर सिसवन और ग्यासपुर पंचायत, 21 दिसंबर को बघौना और रामगढ़ पंचायत, 22 दिसंबर को बखरी और भीखपुर पंचायत, 23 दिसंबर को सिसवां कला और रामपुर पंचायत तथा 24 दिसंबर को चैनपुर, मुबारकपुर, नयागांव और घुरघाट पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में राशन कार्ड शिविर लगाया जाएगा।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में नए राशन कार्ड बनाने के साथ-साथ पुराने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, हटाने और अन्य प्रकार के संशोधन का कार्य भी किया जा रहा है। इसके लिए लाभुकों को संयुक्त पारिवारिक फोटो, हस्ताक्षर, बैंक पासबुक की छायाप्रति, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, आवासीय, जाति एवं आय प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि लंबे समय से कई परिवार राशन कार्ड में त्रुटि या अपडेट नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राशन कार्ड बनवाने या सुधार कराने के लिए किसी भी लाभुक से एक रुपया भी नहीं लिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रखंड कार्यालय को दी जाए, उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

