सिसवन में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर सख्त निर्देश, बीडीओ ने बीएलओ की बैठक में जताई नाराजगी
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता को लेकर गंभीर चर्चा की गई। बैठक के दौरान बीडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मतदाता सूची के मैपिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस कार्य को पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ संपन्न किया जाए।
उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइज़र को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम हटाने, दोहरी प्रविष्टियों को समाप्त करने और अन्य आवश्यक सुधार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि सूची पूरी तरह त्रुटिरहित हो सके। बीडीओ ने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए शुद्ध मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है और इसमें किसी भी तरह की चूक गंभीर परिणाम ला सकती है।
बैठक में उपस्थित बीएलओ को क्षेत्रवार कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह, रघुबीर साह, सतन यादव समेत दर्जनों बीएलओ मौजूद रहे। अधिकारियों ने बैठक के माध्यम से यह संदेश दिया कि मतदाता सूची से जुड़ा कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया जाना अनिवार्य है, ताकि आगामी चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

