सारण के उच्च विद्यालयों में ‘सुरक्षित शनिवार’ बना सुरक्षा जागरूकता का सशक्त मंच
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में सारण जिले के सभी उच्च विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को ‘सुरक्षित शनिवार’ कार्यक्रम का नियमित आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत स्काउट–गाइड के माध्यम से छात्र–छात्राओं को सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, स्वच्छता, आत्मरक्षा, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़ा व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनमें सुरक्षित व्यवहार और सेवा भावना विकसित हो सके।
इसी क्रम में यादव क्षत्रिय उच्च विद्यालय, खोदाईबाग में भी सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दैनिक जीवन में सुरक्षा के महत्व को समझाया गया और विभिन्न परिस्थितियों में सतर्कता बरतने के उपाय बताए गए। विद्यालय स्तर पर इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास भी हो रहा है।
जिले के प्रत्येक उच्च विद्यालय में एक शिक्षक को स्काउट मास्टर तथा एक शिक्षिका को गाइड कैप्टेन का प्रशिक्षण देकर नोडल शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इनके मार्गदर्शन में भारत स्काउट और गाइड की गतिविधियाँ नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं, जिससे विद्यालयों में स्काउटिंग–गाइडिंग को एक मजबूत और व्यवस्थित स्वरूप मिला है। विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना को मजबूत करना है। इस पहल से जिले में स्काउटिंग–गाइडिंग गतिविधियाँ और अधिक प्रभावी एवं सशक्त होंगी।

