माँझी नगर पंचायत बोर्ड बैठक में वार्ड समस्याओं और विकास योजनाओं पर मंथन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: शनिवार को माँझी नगर पंचायत कार्यालय में दोपहर करीब दो बजे नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद विजय देवी ने की। बैठक में नगर क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और उनके अद्यतन हालात से सदस्यों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की जमीनी समस्याओं को सदन के समक्ष रखा।
बैठक के दौरान नल-जल योजना, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, जलनिकासी सहित नगर पंचायत की बुनियादी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्षदों ने अपने वार्डों में योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों और आवश्यक सुधारों को लेकर सुझाव दिए। इस क्रम में योजनाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया के समक्ष लिखित रूप में भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया ने सभी जनप्रतिनिधियों से समन्वय और सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में विकास योजनाओं का कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु रूप से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा।
बैठक में उपमुख्य पार्षद सहित सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति रही। बैठक को नगर पंचायत के समग्र विकास और वार्ड स्तरीय समस्याओं के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

