आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, बीडीओ ने व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बावन डीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 90 एवं 91 का प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला पर्यवेक्षक रोशन आरा भी उपस्थित रहीं। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित विभिन्न योजनाओं और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण की स्थिति की जांच की और मौके पर मौजूद लाभुकों से वितरण से संबंधित जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की स्वच्छता, सुव्यवस्था और बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया।
जांच के दौरान कुछ कमियां सामने आईं। बच्चों के खेलने वाले खिलौने टूटे हुए पाए गए, बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं थी और वजन मापने की मशीन भी खराब स्थिति में मिली। इन खामियों पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ राजेश कुमार ने संबंधित कर्मियों को सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ-सफाई और बच्चों की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नियमित रूप से केंद्रों की सफाई सुनिश्चित करने और बच्चों व लाभुकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

