मांझी स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरा युवक, गंभीर हालत में छपरा रेफर
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बुधवार की शाम मांझी रेलवे स्टेशन के नजदीक एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कौरुधौरू गांव के स्थानीय युवक मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत बाइक से मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक होने पर उसे छपरा रेफर कर दिया गया।
घायल युवक के साथ मौजूद उसकी छोटी बहन चांद तारा ने बताया कि वे लोग अजमेर शरीफ से गरीब नवाज एक्सप्रेस से छपरा लौट रहे थे। ट्रेन से उतरने के लिए गेट पर सामान इकट्ठा करते समय युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि वे लोग सिवान जिले के सीपौर गांव के निवासी हैं तथा घायल युवक का नाम नूर हसन अंसारी है।

