सारण: देसी कट्टा बरामद के साथ युवक गिरफ्तार, मोबाइल फोटो से हुई पहचान
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव निवासी ललन यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव के रूप में की गई है।
प्रशिक्षु डीएसपी सह मांझी थानाध्यक्ष देव आशीष हंस ने बताया कि डुमरी गांव निवासी राजीव कुमार महतो द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन की जांच हेतु एएसआई रामजी विश्वकर्मा को भेजा गया। जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारी ने एक मोबाइल फोटो की पड़ताल की, जिसमें युवक देसी कट्टा लिए दिखाई दे रहा था।
मोबाइल पर लगे उस फोटो को जब पुलिस ने गिरफ्तार युवक को दिखाया, तो उसने स्वीकार किया कि फोटो में मौजूद कट्टा उसी का है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कट्टा उसके घर के छज्जे पर रखा हुआ है। इसके बाद अभियुक्त ने स्वयं घर से कट्टा निकालकर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने अवैध हथियार बरामद करने के बाद पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एएसआई रामजी विश्वकर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

