जनसंवाद कार्यक्रम में बोले विधायक ब्यास सिंह: दारौंदा की जनता मेरा परिवार, सुख-दुख में सदैव साथ
सिवान (बिहार): विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने मंगलवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद किया और क्षेत्र के विकास तथा सामाजिक सौहार्द को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि दारौंदा विधानसभा क्षेत्र की पूरी जनता मेरे परिवार का हिस्सा है। उनके हर सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।
विधायक ब्यास सिंह ने कहा कि वे समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने की नीति पर कायम हैं। क्षेत्र में समन्वय और सामाजिक सद्भाव बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, और इसके लिए हर नागरिक को एक-दूसरे के दुःख-दर्द में भागीदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों—उमाशंकर सिंह, अनुपम सिंह, विश्वजीत प्रसाद, धनंजय तिवारी सहित अन्य लोगों ने विधायक का स्वागत किया और अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने सभी समस्याओं के क्रमवार समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश यादव ने की तथा संचालन संजीव सिंह ने किया। कार्यक्रम में देवेंद्र तिवारी ने भी संबोधन दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनुपम ने किया। मौके पर सुरेंद्र सिंह, रविश सिंह, निशिकांत तिवारी, संतोष तिवारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

