सोनपुर मेला: हेल्थ कैंप में मिले 3 पुरुष एचआईवी पॉजिटिव और 5 लोग सिफीलिस पॉजिटिव
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला–2025 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एड्स (एचआईवी) जागरूकता सह जांच अभियान इस वर्ष अत्यंत प्रभावी रहा। मेला परिसर में स्थापित परामर्श एवं जांच स्टॉल पर परामर्शी अभय दास और अशोक रंजन ने पूरे एक माह तक मेले में आने वाले हजारों लोगों को एचआईवी, एड्स और यौन रोगों के प्रति जागरूक किया।
परामर्शी अशोक रंजन ने एचआईवी संक्रमण के चार प्रमुख कारणों—असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई-सिरिंज का उपयोग, संक्रमित रक्त चढ़ाना, तथा संक्रमित गर्भवती माता से बच्चे में संक्रमण—की विस्तृत जानकारी लोगों को दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साथ में भोजन करने, हाथ मिलाने, गले लगाने या छूने से एचआईवी नहीं फैलता।
जागरूकता सामग्री के रूप में स्टॉल पर आने वाले लोगों के बीच 5000 से अधिक पंपलेट और 12,000 से अधिक कंडोम मुफ्त में वितरित किए गए। जांच कार्य लैब टेक्नीशियन सुजीत और अलख द्वारा किया गया।
जिला पर्यवेक्षक सह यौन रोग परामर्शी अभय दास ने मेले में आए लोगों को सिफीलिस एवं अन्य यौन रोगों के लक्षण, जोखिम और उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यौन रोगों से एचआईवी होने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए समय पर जांच और उपचार आवश्यक है।
मेला अवधि में 10 दिसंबर तक कुल 2,900 पुरुष एवं महिलाओं को एड्स एवं यौन रोगों से जुड़े विषयों पर जागरूक किया गया, जबकि 2,106 लोगों की एचआईवी एवं सिफीलिस की जांच की गई। जांच में 3 पुरुष एचआईवी संक्रमित तथा 5 महिला एवं पुरुष सिफीलिस संक्रमित पाए गए हैं, जिनका इलाज संबंधित जिलों में कराया जा रहा है।

