सारण में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रसूलपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में पुलिस ने 482 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 27 दिसंबर 2025 को चंचौरा बाजार में की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चंचौरा बाजार स्थित एक दुकान में कन्हैया मिश्र नामक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए रसूलपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एकमा अंचलाधिकारी की उपस्थिति में बताए गए स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान से 482 ग्राम गांजा जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया गया, जिसके बाद मौके से कन्हैया मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कन्हैया मिश्र, पिता स्वर्गीय रामपक्ष मिश्र, निवासी सहदौली, थाना दरौंदा, जिला सिवान के रूप में की गई है। पुलिस ने विधिवत बरामद सामान को जब्त करते हुए रसूलपुर थाना कांड संख्या 214/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी के दौरान पुलिस ने गांजा के साथ-साथ नशीले पदार्थ की बिक्री में प्रयुक्त कई सामग्री भी बरामद की है। इनमें एक तराजू, चार बटखरे, लोहे का कटनी, लकड़ी की तख्ती, 215 चिलम तथा गांजा पैक करने में प्रयुक्त पॉलिथीन शामिल है। इससे स्पष्ट है कि अभियुक्त लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था।
इस पूरी कार्रवाई में रसूलपुर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

