पुलिस केंद्र सारण में क्रिकेट लीग का रोमांच, प्रशिक्षु सिपाही इलेवन फाइनल में पहुंची
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, सारण के कुशल निर्देशन में बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, सारण में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय, शारीरिक दक्षता और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पुलिस बल के भीतर टीमवर्क, अनुशासन और सौहार्द को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार, 28 दिसंबर 2025 को लीग टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला प्रशिक्षु सिपाही इलेवन और पुलिस उपाधीक्षक इलेवन के बीच खेला गया। मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बाद प्रशिक्षु सिपाही इलेवन ने उत्कृष्ट खेल का परिचय देते हुए जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
सेमीफाइनल में जीत के साथ अब प्रशिक्षु सिपाही इलेवन का सीधा मुकाबला फाइनल मैच में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय इलेवन से होगा। इस बहुप्रतीक्षित फाइनल मैच को लेकर पुलिस केंद्र सारण में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं और खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
मैच के बाद आयोजित संक्षिप्त समारोह में विजेता टीम के कप्तान को प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री अब्दुर रहमान दानिश द्वारा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार स्वरूप कप प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षणरत पुलिस कर्मियों ने खिलाड़ियों का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
पुलिस केंद्र में आयोजित यह क्रिकेट लीग न केवल खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि पुलिस बल के बीच आपसी भाईचारे और सकारात्मक कार्य संस्कृति को भी मजबूत कर रही है।

