सारण: चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, अवैध हथियार व चोरी के सामान के साथ कुख्यात चोर गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण जिले में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 16 दिसंबर 2025 को बनियापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात चोर को अवैध हथियार और चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवलिया चवर में सोनू कुमार सिंह, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता स्वर्गीय मैनू सिंह, निवासी पिरौटा, थाना बनियापुर, जिला सारण, संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और उसके पास हथियार होने की प्रबल संभावना है। सूचना मिलते ही बनियापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भटवलिया चवर में छापामारी की। पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की विधिवत तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ दिन में घूम-घूमकर रेकी करता था और रात में चिन्हित घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। बरामद मोबाइल फोन के संबंध में उसने बताया कि यह 15 दिसंबर 2025 की रात ग्राम खालिसपुर से चोरी किए गए थे, जबकि देशी कट्टे का उपयोग चोरी के दौरान लोगों को डराने के लिए किया जाता था।
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने यह भी खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मढौरा थाना क्षेत्र के सिलौड़ी गांव में दो बार, बनियापुर थाना क्षेत्र के हंसराजपुर, खालिसपुर एवं गोपालपुर गांव में तथा गौरा थाना क्षेत्र में एक ही रात गौरा पुल के पास और औदलपट्टी गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके बाद उसकी निशानदेही पर गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर स्थित उसके ननिहाल में छापामारी कर वहां छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा बरामद सामानों में एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक हैंड बैग, चांदी जैसा दिखने वाला चार जोड़ी पायल, चार खाली आभूषण डिब्बे, एक जोड़ी चांदी जैसा दिखने वाला बाजूबंद, एक पीतल या कांसा का लोटा तथा तीन पीतल या कांसा जैसे थाली शामिल हैं। सभी सामानों को विधिवत जप्त कर अभियुक्त सोनू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या 556/25 दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके विरुद्ध गौरा और बनियापुर थानों में वर्ष 2007 से लेकर 2024 तक हत्या, चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में कई कांड दर्ज हैं। फिलहाल उसके अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में बनियापुर एवं गौरा थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण कायम रखा जा सके।

