बिहार: सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन पड़ा भारी, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 16 दिसंबर 2025 को रिविलगंज थाना पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक देशी कट्टा लहराते हुए दिखाई दे रहा था।
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का सत्यापन किए जाने के बाद उसमें दिख रहे युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी मोहम्मद राजा अली उर्फ शाहरुख अली, पिता सेराजुद्दीन अंसारी के रूप में की गई। पहचान होते ही रिविलगंज थाना पुलिस ने बिना विलंब किए छापामारी कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में पुलिस ने अभियुक्त के घर से एक देशी कट्टा एवं 11 जिंदा कारतूस बरामद किए। इस मामले में रिविलगंज थाना कांड संख्या 412/25, दिनांक 16.12.2025 के तहत धारा 25 (1-बी) ए, 26, 35 एवं 30 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में रिविलगंज थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

