बिहार: अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट ध्वस्त, 2187 लीटर विदेशी शराब के साथ कंटेनर जप्त
सारण (बिहार): सारण पुलिस की कड़ी निगरानी और त्वरित छापेमारी के चलते अंतरराज्यीय शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 16 दिसंबर 2025 को मद्यनिषेध इकाई बिहार, पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज थाना पुलिस ने आरा-छपरा मार्ग पर कार्रवाई करते हुए 2187 लीटर विदेशी शराब से लदे एक कंटेनर को जप्त किया है, जबकि इस मामले में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त सूचना के बाद डोरीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरा-छपरा मुख्य पथ पर उत्तरी छोड़ दुखिया ब्रह्म बाबा मंदिर के पास घेराबंदी की गई। कुछ ही देर में एक संदिग्ध कंटेनर आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने कंटेनर समेत चालक और उपचालक को पकड़ लिया।
पकड़ाए गए व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम शाहरुख, पिता इश्तियाक, एवं जावेद, पिता जाहिद, दोनों निवासी असिफाबाद चांदपुरा, थाना गुलौठी, जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) बताया। इसके बाद कंटेनर की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में 2187 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने स्वीकार किया कि एक अन्य साथी द्वारा उन्हें यह शराब बुलंदशहर (उ.प्र.) से मुजफ्फरपुर, बिहार पहुंचाने का कार्य सौंपा गया था।
बरामद शराब, कंटेनर एवं दो जीपीएस ट्रैकर को विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में डोरीगंज थाना कांड संख्या 426/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है तथा बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और भंडारण से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी जारी है।
इस कार्रवाई में डोरीगंज थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

