सिसवन प्रखंड में पोलियो उन्मूलन अभियान तेज, 55 टीमों द्वारा घर-घर पिलाई जा रही खुराक
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कुल 55 टीमों को लगाया गया है। अभियान का उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर इस गंभीर बीमारी को पूरी तरह समाप्त करना है।
इस संबंध में सिसवन प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि पोलियो जैसी घातक बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीमें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव-गांव और टोला-टोला जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिला रही हैं, ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रह जाए।
प्रभारी चिकित्सक ने आम लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें और अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाएं। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाया जा सकता है और आने वाली पीढ़ी को इस बीमारी से सुरक्षित रखा जा सकता है।

