वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह की तूफानी पारी, कार्मिक विभाग क्वार्टर फाइनल में पहुँचा
वाराणसी (उत्तर प्रदेश): पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में कार्मिक विभाग ने शानदार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। लहरतारा रेलवे स्टेडियम में बृहस्पतिवार 04 दिसंबर 2025 को कार्मिक और रेल सुरक्षा बल की टीमें आमने-सामने आईं। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रेल सुरक्षा बल ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन बनाए। उनके शेषनाथ यादव ने 32 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए, वहीं रामप्रवेश यादव ने 25 गेंदों में 21 रन और अविनाश ने 25 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम का स्कोर मजबूत किया।
कार्मिक विभाग के लिए अमन श्रीवास्तव ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए, भृगेन्द्र ने दो विकेट और विनोद मौर्य ने एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मिक विभाग की टीम ने 16.2 ओवर में चार विकेट खोकर 134 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज की। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। साथ ही सुनील वर्मा ने 32 रन और प्रभाकर ने 16 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए अभिनव कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के सेवानिर्वृत मुख्य हित निरीक्षक राहुल भट्ट ने प्रदान किया। इस जीत के साथ कार्मिक विभाग प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई।

