डीआईजी और एसएसपी सारण ने प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण वर्ग का किया निरीक्षण, बेहतर और स्मार्ट पुलिसिंग पर दिया विशेष मार्गदर्शन
सारण (बिहार): डीआईजी सारण क्षेत्र छपरा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने गुरुवार को पुलिस केंद्र सारण में संचालित प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण वर्ग का निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता व प्रगति का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षण व्यवस्था की गहन समीक्षा की और प्रशिक्षु सिपाहियों के साथ संवाद स्थापित कर उनके अनुभवों एवं प्रशिक्षण संबंधी सुझावों को सुना।
द्वय अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस सेवा केवल एक सरकारी पद नहीं बल्कि उच्च स्तर की जिम्मेदारी, कर्तव्यपरायणता और अनुशासन से जुड़ा दायित्व है। उन्होंने कहा कि बदलते समय में पुलिसिंग की चुनौतियाँ भी जटिल होती जा रही हैं, इसलिए तकनीक के प्रभावी उपयोग, त्वरित प्रतिक्रिया, जनविश्वास कायम करने और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना ही आधुनिक एवं स्मार्ट पुलिसिंग का मूल आधार है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि जनता के साथ सकारात्मक संवाद और भरोसेमंद छवि ही पुलिस बल की साख को मजबूत बनाती है।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षु सिपाहियों को अनुशासन, धैर्य और शिष्ट व्यवहार को अपनी कार्य संस्कृति का मूल तत्व बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की हर परिस्थिति में संयमित रहकर उचित निर्णय लेना ही एक मजबूत और जिम्मेदार पुलिसकर्मी की पहचान है। साथ ही, नैतिक मूल्यों तथा कर्तव्यनिष्ठा को हर हाल में प्राथमिकता देने की बात भी दोहराई गई।
कार्यक्रम के समापन पर डीआईजी और एसएसपी ने प्रशिक्षकों तथा प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वर्तमान प्रशिक्षण से तैयार हो रहे नए पुलिसकर्मी आने वाले समय में सारण पुलिस को और अधिक सशक्त एवं जनोन्मुखी बनाएँगे। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षु सिपाही भविष्य में जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी तथा भरोसेमंद बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
---
Saran Police Training, DIG Saran, SSP Saran Inspection, Smart Policing Bihar, Police Training Center Saran, Trainee Constable Bihar Police, Better Policing Guidance
#SaranPolice #BiharPolice #SmartPolicing #PoliceTraining #DIGSaran #SSPSaran #LawAndOrder #BiharNews

