गोल्डनमैन के नाम से मशहूर दीपक कुमार सिंह ने ठोका ताल, लड़ेंगे मुखिया का चुनाव
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के मदनसाठ पंचायत में आगामी मुखिया पद के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए दीपक कुमार सिंह ने मैदान तैयार कर लिया है। “गोल्डनमैन” के नाम से मशहूर दीपक, जो डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना धारण करते हैं और बगोईया गांव निवासी हैं, अपने पिता जो पूर्व सेना के जवान रहे, के आशीर्वाद और खुद के संघर्ष के दम पर अर्जित संपत्ति—लगभग चार से पांच करोड़ रुपये—का उपयोग पंचायत के विकास में करने का दावा कर रहे हैं।
दीपक कुमार सिंह ने अपने निजी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गाँव में लगभग दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं और चुनाव जीतने की स्थिति में पंचायत के हर चौक-चौराहे पर भी सीसीटीवी लगाया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने मुफ्त एम्बुलेंस सेवा की भी व्यवस्था करने का वादा किया। उनके इस विकासोन्मुखी दृष्टिकोण और आधुनिक तकनीकी अपनाने के कारण क्षेत्र के युवा उनके समर्थक बनते जा रहे हैं। मौके पर दर्जनों लोग भी उपस्थित थे और उन्होंने दीपक के संकल्प और योजनाओं का समर्थन किया।

