ATM और बैंक सुरक्षा पर सारण पुलिस का कड़ा एक्शन प्लान, एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने SBI अधिकारियों संग की रणनीतिक बैठक
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले में बैंक और ATM सुरक्षा को लेकर हाल ही में सामने आए मामलों के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस बैठक में SBI बैंक के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें ATM काटने के प्रयास सहित अन्य बैंकिंग सुरक्षा संबंधित आपराधिक घटनाओं की रोकथाम पर विस्तृत रणनीति तैयार की गई।
बैठक में ATM एवं बैंक शाखाओं की सुरक्षा व्यवस्था, CCTV कैमरों की कार्यशीलता, ATM कक्षों में गार्डों की तैनाती, अलार्म सिस्टम की स्थिति और तकनीकी सुधारों पर गहन चर्चा हुई। एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस और बैंक प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय व त्वरित सूचना साझेदारी बेहद आवश्यक है।
उन्होंने बैंक अधिकारियों से विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि सभी ATM और शाखाओं में सुरक्षा मानकों का पालन सख्ती से हो, CCTV कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दी जाए। साथ ही बैंक गार्डों और कर्मचारियों को नियमित सुरक्षा प्रशिक्षण दिए जाने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में दोनों संस्थान मिलकर सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करेंगे ताकि आपराधिक घटनाओं को समय रहते रोका जा सके और आम जनता की जमा पूंजी पूरी तरह सुरक्षित रहे।
सारण पुलिस ने आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा की भी घोषणा की है। अब 50 हजार रुपये से अधिक की धनराशि बैंक से घर या घर से बैंक ले जाने के लिए पुलिस द्वारा निःशुल्क सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित थाना प्रभारी को एक दिन पहले सूचना देनी होगी। यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क होगी।
बैठक के अंत में एसएसपी ने बैंक अधिकारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि सारण पुलिस बैंकिंग सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करती रहेगी।

