सारण के नए जिलाधिकारी बने वैभव श्रीवास्तव, प्रशासनिक फेरबदल में मिली बड़ी जिम्मेदारी
सारण (बिहार): बिहार सरकार द्वारा रविवार को जारी व्यापक प्रशासनिक फेरबदल में सारण जिले को नया जिलाधिकारी मिल गया है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 13 जिलों में डीएम स्तर पर किए गए स्थानांतरण के तहत वैभव श्रीवास्तव को सारण का नया जिलाधिकारी-cum-समाहर्ता नियुक्त किया गया है। वे इससे पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (I&PRD) में निदेशक के पद पर कार्यरत थे, जहाँ उनकी कार्यशैली और प्रशासनिक दक्षता की व्यापक सराहना की जाती रही है।
प्रशासनिक महकमे के अनुसार यह बदलाव जिलों में सुशासन, विकास योजनाओं के तेज क्रियान्वयन और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। सारण एक संवेदनशील तथा बड़ा जिला होने के कारण यहाँ तेज, नीतिगत और पारदर्शी प्रशासनिक नेतृत्व की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति के बाद जिले में विकास कार्यों, सार्वजनिक सेवाओं, अवसंरचना, पुलिस-प्रशासन समन्वय तथा जनसुनवाई व्यवस्था में सुधार लाने की नई उम्मीदें जगी हैं।
सूत्रों ने बताया कि वैभव श्रीवास्तव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान पारदर्शिता, डिजिटल संचार व्यवस्था और विभागीय दक्षता बढ़ाने में अग्रणी रहे। उनके पास राज्य प्रशासन, मीडिया समन्वय और फील्ड-स्तरीय व्यवस्था का व्यावहारिक अनुभव है, जो सारण जैसे बड़े जिले के लिए उपयोगी माना जा रहा है। अब पदभार ग्रहण करने के बाद वे जिले की प्राथमिकताओं, लंबित योजनाओं और जनसुविधाओं की समीक्षा कर अपनी कार्ययोजना को अंतिम रूप देंगे।
स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने भी नए जिलाधिकारी से विकास, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, नगर व्यवस्था तथा कानून-व्यवस्था में ठोस सुधार की अपेक्षा व्यक्त की है। वहीं प्रशासन मानता है कि नए नेतृत्व के आने से जिले की योजनाओं को गति मिलेगी और जनता तक सरकारी सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
: वैभव श्रीवास्तव, सारण डीएम, नया जिलाधिकारी सारण, बिहार आईएएस ट्रांसफर, सारण जिला प्रशासन, बिहार समाचार आज, Saran DM News
: #Saran #BiharNews #IAS #DistrictMagistrate #VaibhavSrivastava #BiharAdministration

