सिसवन थाना पुलिस की कार्रवाई: तीन फरार वारंटी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सिसवन गांव से तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए वारंटी की पहचान सिसवन गांव निवासी सुरेंद्र यादव, उमाशंकर यादव और मुख राम यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये तीनों आरोपी पूर्व के दर्ज मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार अभियान चला रही थी।
थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम तत्काल गांव में पहुंची और दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जा सके।

