सोनपुर आइडल 2025 में चमका सारण का रौनक रतन, शुभकामना देने घर पहुंचे सैकड़ों गणमान्य
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष सांस्कृतिक वैभव और कलात्मक प्रतिभाओं का अद्वितीय संगम बन गया। जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित सोनपुर आइडल 2025 ने बिहार की प्रतिभाओं को ऐसा मंच प्रदान किया जो किसी राष्ट्रीय स्तर के रियलिटी शो से कम नहीं रहा। 7 दिसंबर की शाम बॉलीवुड की प्रख्यात गायिका व मुख्य जज अनुराधा पौडवाल की उपस्थिति में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सारण जिले के ताजपुर फुलवरिया निवासी 14 वर्षीय बाल कलाकार रौनक रतन को विजेता घोषित किया गया।
रौनक, जो लोक गायक व शिक्षक रत्नेश रतन के पुत्र तथा लोकगायक उमेश सिंह के पौत्र हैं, अपनी दमदार प्रस्तुति, सुरों की शुद्धता और उत्कृष्ट मंच कौशल के कारण दर्शकों और जजों की पहली पसंद बने। उन्हें विजेता के रूप में 1 लाख रुपए नकद, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। घर वापसी के बाद उनके आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई और पूरा क्षेत्र जश्न के माहौल में डूब गया।
रौनक ने बताया कि प्रतियोगिता में 40 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागी शामिल थे, ऐसे में फाइनल तक पहुंचना और प्रथम स्थान पाना बेहद कठिन था। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय पिता रत्नेश रतन को देते हुए कहा कि “मेरे पिता ने मुझे दिन-रात साधना कराई, एक-एक सुर और अंतरा सिखाया। आज जो भी हूं, उन्हीं की वजह से हूं।” उन्होंने अपने दादा उमेश सिंह के आशीर्वाद को भी अपनी सफलता का मूल आधार बताया।
सोमवार को रौनक के घर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। मौके पर शिक्षक बिजेंद्र कुमार तिवारी, शिक्षक बी.के. भारतीय, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह समाज, बीडीसी सदस्य सुनील तिवारी समेत दर्जनों लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सभी ने रौनक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रौनक के पिता रत्नेश रतन ने बताया कि फाइनल प्रस्तुति के दौरान पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। बड़े-बड़े अनुभवी प्रतिभागियों के बीच रौनक की आवाज इतनी प्रभावशाली थी कि सभी जज और दर्शक उनकी गायकी से अभिभूत रह गए। उन्होंने कहा कि “रौनक में ईश्वर की विशेष कृपा है और वह निरंतर मेहनत कर रहा है। आने वाले समय में वह देश-विदेश में अपना नाम रोशन करेगा।”
सोनपुर आइडल का सफर 15 अक्टूबर को छपरा में आयोजित ऑडिशन से शुरू हुआ था, जहां 300 से अधिक प्रतिभाओं ने भाग लिया। लंबी चयन प्रक्रिया के बाद 30 प्रतिभागियों को क्वार्टर फाइनल में चुना गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को 28 नवंबर से पटना के एक होटल में रेजिडेंशियल कैंप में रखा गया, जहां सुबह से देर रात तक विशेषज्ञों द्वारा लाइव बैंड प्रैक्टिस, वॉइस मॉड्यूलेशन, मंच संचालन, स्ट्रेस मैनेजमेंट और रिकॉर्डिंग से संबंधित गहन प्रशिक्षण दिया गया। पंडित अभिषेक मिश्रा सहित अनुभवी संगीत गुरुओं ने प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूरा आयोजन रॉयल इवेंट एंड एंटरटेनमेंट के अमित कुमार शाह के पेशेवर प्रबंधन में संपन्न हुआ, जिसने सोनपुर आइडल को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के रियलिटी शो जैसा स्वरूप प्रदान किया।
Sonepur Idol 2025 Winner, Raunak Ratan Saran, Saran News, Sonpur Mela 2025, Anuradha Paudwal Judge, Bihar Singing Competition, Tajpur Phulwariya, Ratanesh Ratan Singer, Umesh Singh Lokgayan, Sonpur Idol Final Result
#SonepurIdol2025 #RaunakRatan #SaranNews #SonpurMela #BiharTalent #SingingCompetition #AnuradhaPaudwal #TajpurPhulwariya #BiharNews #SonpurIdolWinner

