विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे का एकमा में भव्य स्वागत, थावे मुकुट चोरी के खुलासे पर प्रशासन को दी बधाई
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात किया। वहीं पटना जाने के दौरान जब वे एकमा पहुंचे, उनका जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। एकमा प्रखंड अंतर्गत माँझी के भलुआ पंचायत के मुखिया दीपक मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे के साथ विधायक का अभिनंदन किया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और उत्सव का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर विधायक अमरेंद्र पांडे ने हाल ही में थावे दुर्गा भवानी मंदिर में हुए सोने के मुकुट चोरी कांड के सफल खुलासे पर पुलिस प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में चोरों की गिरफ्तारी पुलिस की तत्परता और कार्यकुशलता को दर्शाती है, जिसके लिए पूरा प्रशासन बधाई का पात्र है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आस्था के इस पवित्र स्थल की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रशासन का त्वरित कदम अत्यंत सराहनीय है।
विधायक ने आगे कहा कि थावे दुर्गा मंदिर के प्रति उनकी गहरी आस्था है और इसी भाव से उन्होंने अपने निजी कोष से मां भवानी को सोने का नया मुकुट ही नहीं, बल्कि अन्य आभूषण भी भेंट किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था अक्षुण्ण बनी रहे और मंदिर की परंपरा निर्बाध रूप से चलती रहे।
भव्य स्वागत समारोह के दौरान क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विधायक के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए उनके सामाजिक और धार्मिक योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश गया।

