शिक्षक हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक के साथ एक और अभियुक्त गिरफ्तार
सारण (बिहार): पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका गांव में हुए सनसनीखेज शिक्षक हत्याकांड में सारण पुलिस को एक और अहम सफलता हाथ लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में चल रहे लगातार अभियान के तहत इस जघन्य हत्याकांड से जुड़े एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
उल्लेखनीय है कि 21 नवंबर 2025 को पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका गांव में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पहलेजा थाना कांड संख्या 130/25 दर्ज कर पुलिस ने त्वरित अनुसंधान शुरू किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण पुलिस ने विशेष टीम गठित कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप अब तक मुख्य आरोपी सहित कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
इसी क्रम में 24 दिसंबर 2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त सुमन कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने मुख्य आरोपी साहिल कुमार उर्फ गोलू के साथ मिलकर शिक्षक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को गंडक नदी से बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुमन कुमार, पिता स्वर्गीय सुरेन्द्र राय, डोरीगंज थाना क्षेत्र के खिगहीं गांव का निवासी है। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें भी कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में गंभीर अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की नीति अपनाई गई है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। शिक्षक हत्याकांड के सफल उद्भेदन से पुलिस की सक्रियता और तत्परता एक बार फिर सामने आई है।

