रिविलगंज में जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में एक घायल, एक अभियुक्त गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर दियारा में दो पटीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट और गोलीबारी में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेजा।
पुलिस के अनुसार इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगने से गंभीर चोट आई है, जबकि तीन अन्य लोग आपसी मारपीट में घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, हालांकि पुलिस की तत्परता से स्थिति पर शीघ्र काबू पा लिया गया।
पीड़ित के फर्दबयान के आधार पर रिविलगंज थाना कांड संख्या 418/25 दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में प्राथमिक अभियुक्त जवाहर राय, पिता स्वर्गीय राम गति राय, निवासी अजायबगंज, थाना भगवानबाजार, जिला सारण को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र की विधि-व्यवस्था सामान्य और पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।

