सारण के समग्र विकास को गति देने पर मंथन, सांसद राजीव प्रताप रूडी की मौजूदगी में डीएम ने की अहम समीक्षा बैठक
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माननीय सांसद सारण श्री राजीव प्रताप रूडी की उपस्थिति में जिलाधिकारी सारण श्री वैभव श्रीवास्तव ने बुधवार को जिला मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें सारण जिले में निर्माणाधीन, प्रक्रियाधीन एवं प्रस्तावित विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन विकास को ठोस दिशा देना और योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से धरातल पर उतारना रहा।
बैठक में नगर निगम, अन्य नगर निकायों एवं पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कचरा प्रबंधन के लिए प्रभावी पहल करने पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है, वहां पुनः अतिक्रमण न हो, इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाना को सौंपी गई है। इस कार्य की सतत निगरानी के लिए अनुमंडल स्तर पर अतिक्रमण प्रबंधन समिति के गठन का निर्णय लिया गया, जिसके कन्वेनर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी होंगे।
डीएम ने सड़कों के किनारे भवन निर्माण सामग्री के अवैध भंडारण के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग के राइट ऑफ वे (ROW) क्षेत्र में नियमविरुद्ध निर्माण करने वाले 1355 लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनएच के नियमों के अनुरूप ROW को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके साथ ही यातायात में बाधा बन रहे बिजली के पोल को शिफ्ट करने के लिए विद्युत विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए और जिले की सभी सड़कों पर ROW की स्पष्ट मार्किंग सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में यह भी बताया गया कि जिले की सभी सरकारी जमीनों को सूचीबद्ध कर लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है, जिसे आगामी 15 दिनों के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्माणाधीन बाईपास सड़कों के साथ सर्विस रोड का प्रस्ताव तैयार करने और सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों को अपने अधीन सड़कों की समेकित स्टेटस ऑडिट रिपोर्ट बनाने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि बिना मानक के कहीं भी स्पीड ब्रेकर का निर्माण नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन सड़क और पुल परियोजनाओं को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा एनएच, एनएचएआई, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और विद्युत विभाग सहित विभिन्न कार्यकारी विभागों के अभियंता उपस्थित रहे। अंत में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ सारण के समग्र विकास की भावना से कार्य करने का निर्देश दिया गया।

