गैस सिलेंडर लीक से भीषण अग्निकांड, घर जलकर राख
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के वीरती गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा स्थानीय निवासी उपेंद्र महतो के घर में हुआ, जहां रसोई में रखे गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और घर में रखा सारा सामान, अनाज, कपड़े व घरेलू उपयोग की वस्तुएं कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गईं।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। घटना के समय घर में मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बालू और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। शोरगुल सुनकर दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस दर्दनाक हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच की। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर नुकसान का आकलन कराया और नियमानुसार आपदा राहत सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। प्रशासन ने लोगों से गैस सिलेंडर के उपयोग में सावधानी बरतने और किसी भी प्रकार की लीकेज की स्थिति में तुरंत संबंधित एजेंसी को सूचना देने की अपील की है।

