प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सिसवन में पंचायत स्तर पर शिविर, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर, नयागांव एवं घुरघाट पंचायतों के सामुदायिक भवन तथा पंचायत भवन में प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं और सेवाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया, जिससे आम जनता को प्रशासन से जुड़ी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकें।
अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान, सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार तथा शासन को गांव-गांव तक प्रभावी रूप से पहुंचाना रहा। शिविरों में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर ही प्राप्त आवेदनों की जांच कर कई मामलों का निष्पादन किया और पात्र लाभार्थियों को संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत लगाए गए इन शिविरों में वंचित एवं पात्र लाभार्थियों को सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई और आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर उन्हें लाभान्वित किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने शिविरों को उपयोगी बताते हुए प्रशासन की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे।

