मुफस्सिल थाना पुलिस ने गृहभेदन कांड का किया खुलासा, छह अभियुक्त गिरफ्तार; भारी मात्रा में आभूषण बरामद
सारण (बिहार): मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में हुए गृहभेदन की बड़ी घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने चोरी में संलिप्त छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए सोना–चांदी समेत बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। घटना दिनांक 02 नवंबर 2025 को तब सामने आई जब पीड़ित द्वारा घर का ताला तोड़कर आभूषण, नकद और अन्य कीमती सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई। इस आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 601/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
अनुसंधान के दौरान तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने राजू बास्फोर, अनीश और रौशन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजू बास्फोर ने स्वीकार किया कि उसके साथी अनीश ने उसे प्रभुनाथ नगर स्थित एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के घर में चोरी की योजना बताई थी, जहां उन्हें कीमती सोना–चांदी मिलने की उम्मीद थी। योजना के अनुसार, छह लोगों की टीम ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी किए गए गहनों को अरमान खान के माध्यम से दरियापुर के बेला बाजार स्थित सनी कुमार के ज्वेलरी दुकान (लोक लक्ष्मी ज्वेलर्स) में बेच दिया।
राजू बास्फोर की निशानदेही पर लक्ष्मी ज्वेलर्स में छापेमारी कर दुकानदार सनी कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य अभियुक्तों—अरमान खान और शाहिद उर्फ लफ्फु—को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी अभियुक्तों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। राजू बास्फोर ने नगर थाना कांड संख्या 503/25 में हुई चोरी में भी अपनी संलिप्तता कबूल की है। पुलिस आगे की विधिसम्मत कार्रवाई में जुटी हुई है।
बरामद सामान में 4.60 किलोग्राम चांदी जैसे आभूषण, 42 ग्राम सोना, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सोना–चांदी गलाने की मशीन, वजन मशीन, मोबाइल और घड़ियाँ शामिल हैं। उद्भेदन में मुफस्सिल थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई सारण की टीम शामिल रही।

