वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सारण में जनरल परेड आयोजित, पुलिस बल की फिटनेस और अनुशासन का हुआ निरीक्षण
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष के निर्देशानुसार पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की फिटनेस, प्रशिक्षण तत्परता और अनुशासन को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस केंद्र, सारण में जनरल परेड का सफल आयोजन किया गया। परेड में जिले के विभिन्न इकाइयों के पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए।
परेड के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने पुलिस बल की ड्रिल, टर्न आउट, मार्च पास्ट तथा शारीरिक दक्षता का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों के परेड प्रदर्शन, वर्दी-धारण, लाइन-अप और शारीरिक फिटनेस की बारीकी से जाँच की। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने सभी अधिकारियों और जवानों को अनुशासन में निरंतर सुधार, उच्च कार्य-समर्पण, शारीरिक क्षमता में वृद्धि और समय-पालन के प्रति अधिक सजग रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एक सक्षम, अनुशासित और फिट पुलिस बल ही जनता को बेहतर कानून-व्यवस्था और त्वरित सेवा प्रदान कर सकता है। इसलिए नियमित प्रशिक्षण, फिटनेस ड्रिल और पेशेवर अनुशासन अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, यातायात श्री संतोष कुमार एवं परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षक अब्दुर्र रहमान दानिश भी उपस्थित रहे।

