महम्मदपुर बाजार में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अतिक्रमण रोकने के लिए सरकारी भूमि की मापी, चेतावनी के साथ चिन्हित हुए कब्जे
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखंड के महम्मदपुर बाजार में शुक्रवार को अतिक्रमण पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि की व्यापक मापी कराई गई। इस कार्रवाई को अंचल कार्यालय की टीम ने राजस्व कर्मचारियों, अमीन तथा मांझी थाना पुलिस की उपस्थिति में अंजाम दिया। बाजार में लंबे समय से लगने वाले जाम और राहगीरों को हो रही परेशानियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया, ताकि यातायात सुगम हो सके और सार्वजनिक सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
मापी के दौरान अमीन और राजस्व कर्मचारियों ने नक्शे के आधार पर सड़क और बाजार क्षेत्र का निर्धारण किया। टीम ने सड़क की वास्तविक चौड़ाई तय की और नक्शानुसार दुकानों व सड़क पर फैले अतिक्रमण वाले हिस्सों को चिह्नित किया। अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस दिए जाएंगे और सरकारी भूमि को चरणबद्ध तरीके से मुक्त कराया जाएगा।
अंचल कर्मचारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि हटाए जाने के बाद किसी ने दोबारा सड़क या सरकारी जमीन पर दुकान, ठेला या अन्य अवैध ढांचा लगाया, तो ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से इस कार्रवाई में सहयोग करने तथा बाजार को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक ने बताया कि महम्मदपुर बाजार की नापी का कार्य पहले चरण में पूरा कर लिया गया है। सरकारी अमीन द्वारा मापी की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद अतिक्रमित क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें विधि-सम्मत कार्रवाई के माध्यम से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य बाजार की व्यवस्था सुधारना और आम लोगों को सुरक्षित, निर्बाध आवाजाही का माहौल उपलब्ध कराना है।
महम्मदपुर बाजार मापी, मांझी प्रखंड समाचार, अतिक्रमण हटाओ अभियान, सरकारी भूमि मापी मांझी, महम्मदपुर अतिक्रमण, मांझी थाना पुलिस कार्रवाई, सारण जिला प्रशासन
#MahmmdpurMarket #ManjhiNews #SaranAdministration #EncroachmentDrive #BiharNews #ManjhiBlock

