मांझी में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 20 दिसंबर तक बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान की विधिवत शुरुआत 16 दिसंबर से कर दी गई है। यह अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसके तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार की देखरेख में अभियान का शुभारंभ किया गया, जहां डंप बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और इसके लिए घर-घर जाकर भी दवा पिलाई जाएगी।
वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अख्तर अली ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर वे काफी संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान को बेहतर ढंग से संचालित किया जा रहा है, जिससे आम लोगों में विश्वास बढ़ा है।
इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति, यूनिसेफ की बीएमसी मुसर्रत जहां, जीएनएम स्नेहलता, एएनएम अहिल्या कुमारी, सोनी कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी एवं सहयोगी मौजूद रहे। सभी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलवाएं और अभियान को सफल बनाएं।

