बरेजा पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन, वर्ष 2026-27 की योजनाओं पर हुई चर्चा
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज बरेजा में शनिवार को पंचायत भवन परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह ग्राम सभा प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांझी के पत्रांक-2364 दिनांक 06.12.2025 के आलोक में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया श्री राजेश पाण्डेय ने की। ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही और बैठक में विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2026-27 के लिए प्रस्तावित पंचायत विकास योजनाओं (GPDP) के साथ-साथ अन्य जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा करना रहा। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव रखे, जिन्हें आगामी योजनाओं में शामिल करने पर सहमति बनी। पंचायत स्तर पर सड़क, नाली, पेयजल, आवास, स्वच्छता एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तार से विचार किया गया।
इस अवसर पर पंचायत सचिव सहित वार्ड सदस्य, बीडीसी प्रतिनिधि, जीविका दीदी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्राम सभा में वार्ड सदस्य अभिमन्यु कुमार, बीडीसी प्रतिनिधि अजय कुमार पाण्डेय, वार्ड सदस्य देवेंद्र पाठक तथा जीविका से जुड़ी राजकुंवर ठाकुर सहित कई गणमान्य ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
मुखिया श्री राजेश पाण्डेय ने कहा कि ग्राम सभा लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे मजबूत कड़ी है, जहां आम लोग सीधे अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्राम सभा में आए सभी सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर पंचायत विकास योजना में शामिल किया जाएगा, ताकि बरेजा पंचायत का संतुलित और सतत विकास सुनिश्चित किया जा सके।

