बिहार विधान परिषद में सारण के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन होंगे सम्मानित
विद्यालयों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत पिंटू रंजन बने जिले के अन्य शिक्षकों के प्रेरणास्रोत
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: भारत के नवाचारी शिक्षकों की प्रतिभा को पुष्पित पल्लवित करने वाला सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दी टीचर्स फ्यूचर मेकर्स (टीएफएम) बिहार के 38 जिलों से चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में कार्यरत नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन को बिहार विधान परिषद में सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान में टीएफएम शिक्षक सम्मान समारोह- 2025 का भव्य आयोजन आज ही 14 दिसंबर 2025 को बिहार विधान परिषद के उपभवन सभागार पटना में आयोजित है। जिसमें देश भर के लगभग 20 से अधिक नामचीन महान विभूतियां, शिक्षाविद तथा विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित प्रतिभाएं उपस्थित होने वाले हैं। यह सभी चयनित शिक्षकों का उत्साहवर्धन के साथ- साथ प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करेंगे।
शिक्षाविद और विशेषज्ञों का मानना है कि यह कार्यक्रम बिहार के शिक्षा जगत के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला है। जहां नवाचार आधारित शिक्षा को नई दिशा देने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षकों को पहचान दिलाना है, जो नई सोच, नई तकनीक, रचनात्मक गतिविधियों और सामाजिक सरोकारों के माध्यम से राज्य के विभिन्न विद्यालयों में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। यह भव्य समारोह न केवल इन चयनित शिक्षकों के लिए गौरव का क्षण होगा, बल्कि राज्य के हजारों शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी सिद्ध होगा। जिले के एक मात्र नवाचारी शिक्षक को सम्मानित होने की खुशी ज़ाहिर करने वालों ने मानना है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कर्तव्य के प्रति निष्ठा रखने वाले शिक्षक ने क्षेत्र सहित जिले का मान सम्मान बढ़ाया है। खास कर उक्त विद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

