सारण: बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार गिरते तापमान के बीच चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीती गुरुवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में एक बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया गांव निवासी शंकर प्रसाद के बंद घर में किराए पर रह रहे पश्चिम बंगाल के देशी चिकित्सक मिथुन कुमार के कमरे से चोरी हुई है। बताया जाता है कि देशी चिकित्सक दंपती 12 दिसंबर को घर में ताला लगाकर पश्चिम बंगाल चले गए थे। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने ग्राइंडर मशीन से ताला काटा और कमरे में रखी बाइक, सोने की चेन, बैटरी, पंखा सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।
सुबह जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो इसकी सूचना मांझी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ चोरों के सुराग जुटाने की कोशिश तेज कर दी है।
घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर काफी आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

