शिक्षा जगत ने खोया अपना मार्गदर्शक: अवकाशप्राप्त शिक्षक विजय कुमार सिंह के निधन से माड़ीपुर कला में शोक,
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): मांझी प्रखण्ड के माड़ीपुर कला गांव में सोमवार की देर रात उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब मांझी दलन सिंह उच्च विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक विजय कुमार सिंह के निधन की सूचना फैल गई। 84 वर्षीय विजय कुमार सिंह का निधन हार्ट अटैक से हो गया। उनके सरल स्वभाव, अनुशासनप्रिय व्यक्तित्व और समर्पित शिक्षण कार्य ने उन्हें पूरे क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान दिलाई थी, जिसके कारण उनके निधन से गांव ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों में भी गहरा दुख व्याप्त है।
मंगलवार को मांझी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में गांव और आसपास के इलाके से भारी संख्या में लोग शामिल हुए। उनके पुत्र नीरज कुमार सिंह ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी। गांव के बुजुर्गों, शिक्षकों और सामाजिक व्यक्तित्वों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा शिक्षा एवं समाज सेवा में दिए गए लंबे योगदान को याद किया।
अंतिम यात्रा में पूर्व शिक्षक प्रभुनाथ सिंह, श्याम बिहारी शुक्ला, शिक्षक राजीव कुमार सिंह, बबलू कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, मुखिया पति उदय शंकर सिंह, अधिवक्ता ज्ञानू कुमार सिंह, परमेश्वर सिंह, अनुज कुमार सिंह, जीतू कुमार सिंह, चंद्रशेखर शुक्ला एवं ब्रजेश कुमार शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। लोगों ने कहा कि विजय कुमार सिंह का जाना क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है और उनकी शिक्षाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।
