चोरी कांड का खुलासा: छह अपराधी गिरफ्तार; सोना–चांदी व नगद बरामद
बिहार शरीफ (बिहार): जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए छह पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 नवंबर 2025 को बड़ी पहाड़ी निवासी अरूण कुमार चौधरी ने आवेदन देकर बताया था कि बीती रात उनके घर से लगभग 300 ग्राम सोने के जेवर, एक किलो चांदी तथा आठ लाख रुपये नकद की चोरी कर ली गई। इस आधार पर लहेरी थाना कांड संख्या 534/25 दर्ज कर पुलिस ने तकनीकी व गोपनीय सूचना के आधार पर छापामारी प्रारंभ की। छापामारी के दौरान चोरी में प्रयुक्त वाहन में सवार पांच अपराधियों को पकड़ा गया। पूछताछ में सभी ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की और बताया कि कुल डेढ़ लाख रुपये नकद उन्हें चोरी के दौरान मिले, जिसे आपस में बांट लिया गया। साथ ही सोना–चांदी मुजफ्फरपुर के एक ज्वेलरी दुकानदार को बेचकर नकद राशि प्राप्त की गई थी।
अपराधियों की स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस टीम मुजफ्फरपुर पहुँची और मुसहरी थाना क्षेत्र के मनिका चौक से उस ज्वेलरी दुकानदार को हिरासत में लिया जिसने चोरी का माल खरीदने तथा उसे गलाने की बात स्वीकारी। उसकी निशानदेही पर 59.3 ग्राम गलाया हुआ सोना, 21.83 ग्राम सोने की चेन, 3.11 ग्राम सोने की अंगूठी सहित कुल 84.24 ग्राम सोना तथा 289.77 ग्राम गलाया हुआ चांदी और 30 ग्राम का चांदी का ब्रासलेट बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 319.77 ग्राम चांदी पुलिस ने जब्त किया। इसके अतिरिक्त अपराधियों के घरों में छापेमारी के दौरान 43 हजार रुपये नकद और वह बैंक खाता पासबुक-एटीएम भी जप्त किया गया जिसमें चोरी के बाद जमा की गई रकम का विवरण दर्ज था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके पेशेवर अपराधी हैं।
इस कार्रवाई में राज कुमार (उबेर, थाना घोसी, जहानाबाद), नीतीश कुमार (सोनारू), विशाल कुमार और विकास कुमार (कल्याणपुर), सुनिल कुमार (मढ़ानी, थाना फतुहा, पटना) तथा प्रेम कुमार सोनी (महथ मनियारी, थाना मनियारी, मुजफ्फरपुर) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है और घटना से जुड़े अन्य कोणों की भी पड़ताल जारी है।

