विशुनपुरा कला गांव में आयोजित बैठक में जन सुराज पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता
एकमा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की समीक्षा बैठक, पिछले चुनावों पर हुआ गहन मंथन
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: एकमा विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा कला गांव में जन सुराज पार्टी की ओर से विगत विधानसभा चुनावों की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन की चुनावी रणनीति, जनसंपर्क, संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की दिशा पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर जन सुराज नेता विकास कुमार सिंह, जन सुराज पार्टी के शीर्ष कमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य नग नारायण कुशवाहा, सारण जिला अध्यक्ष बच्चा राय, एकमा विधानसभा प्रभारी असरफ रजा खान, अभिषेक महराज, महासचिव संजय सिंह, लहलादपुर प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा सहित प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सभी वक्ताओं ने एक-एक कर पिछले विधानसभा चुनावों के अनुभव साझा किए और संगठन की उपलब्धियों व कमियों पर खुलकर अपने विचार रखे। नेताओं ने कहा कि जन सुराज पार्टी जन आकांक्षाओं की आवाज है और संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। बैठक का उद्देश्य आत्ममंथन के साथ भविष्य की रणनीति को और अधिक मजबूत करना रहा।

