सारण में आज फिर भीषण सड़क हादसा, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकमा–छितरवलिया मुख्य मार्ग पर हरपुर गांव के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार मैजिक पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा।
इस दुर्घटना में मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी ब्रिज किशोर महतो उर्फ बिरजू महतो के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार महतो के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, सचिन दिल्ली में रहकर काम करता था और अपने दादा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए एक दिन पूर्व ही गांव लौटा था। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया।
वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान बढ़ेया गांव निवासी बलिराम महतो उर्फ बलि महतो के पुत्र पंकज कुमार महतो के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पंकज की पत्नी ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है। इसी सिलसिले में दोनों युवक अस्पताल गए थे और वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हरपुर गांव के पास तेज गति से आ रही मैजिक पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल पंकज को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद बढ़ेया और हरपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से एकमा–छितरवलिया मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण, नियमित वाहन जांच और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

