एकमा में दिनदहाड़े लूट से मचा हड़कंप, बैंक से लौट रहे व्यवसायी से एक लाख रुपये छीने
सारण (बिहार): एकमा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एकमा शाखा से रुपये निकालकर घर लौट रहे एक व्यवसायी से एक लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखा गया।
पीड़ित व्यवसायी की पहचान खानपुर निवासी शैलेश कुमार पासवान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह एसबीआई एकमा शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर पैदल अथवा सामान्य रूप से घर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और अचानक धक्का देकर उनकी जेब से रुपये निकाल लिए। घटना इतनी तेजी से घटी कि जब तक वह कुछ समझ पाते, अपराधी फरार हो चुके थे।
घटना के बाद शैलेश कुमार पासवान ने शोर मचाया और आसपास मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद उन्होंने तत्काल एकमा थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक से निकलने वाले आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस से बैंक और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ाने तथा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

