बहुआर धाम झूलनीपुर निचलौल में 24 घंटे का अखण्ड संकीर्तन प्रारंभ, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सिवान (बिहार): जिले के बहुआर धाम, झूलनीपुर निचलौल (महाराजगंज) में साहेब बाबा धाम के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज के पावन सानिध्य में 24 घंटे के अखण्ड संकीर्तन का शुभारंभ बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया गया। संकीर्तन की शुरुआत होते ही पूरे धाम परिसर में भक्तिमय वातावरण बन गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लेकर महाराज जी के चरणों में श्रद्धा और भक्ति पूर्वक नमन किया।
अखण्ड संकीर्तन के दौरान पूज्य महामंडलेश्वर देवेन्द्र दास जी महाराज ने भक्तों को भक्ति, सत्संग और आत्म-साक्षात्कार के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अखण्ड संकीर्तन न केवल आत्म-शांति प्रदान करता है, बल्कि मनुष्य को परमात्मा के निकट ले जाने का सर्वोत्तम साधन है। उनके प्रेरक वचनों ने श्रद्धालुओं के मन को भाव-विभोर कर दिया।
इस आध्यात्मिक आयोजन के लिए बहुआर धाम और आसपास के पूरे परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे की व्यवस्था की गई, जहां खिचड़ी, फलाहार और प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने संकीर्तन के बीच-बीच में भजन, हरिनाम संकीर्तन और कीर्तन में अपना योगदान दिया।
अखण्ड संकीर्तन का समापन कल निर्धारित है, जिसमें पूज्य महामंडलेश्वर जी के दिव्य प्रवचन तथा आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर महंत बृजेश दास जी महाराज, महंत अशोक दास जी महाराज, महंत मुरारी दास जी महाराज, महंत कृष्ण कांत दास जी महाराज, महंत प्रहलाद दास त्यागी जी महाराज, महंत बालक दास जी महाराज, संत अनिल दास, संत संतोष दास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

