इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छपरा में प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर संपन्न
प्रशिक्षण में गांठ विद्या,प्राथमिक उपचार, टेंट पिचिंग, अनुशासन, ड्रिल और सेवा कार्यों की दी गई जानकारी
सारण (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) के निर्देश पर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छपरा में भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में स्काउट और गाइड के आधारभूत कौशल,अनुशासन, नेतृत्व क्षमता तथा सामाजिक दायित्वों से संबंधित गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर का संचालन शिविर प्रधान के रूप में अरुण परासर (जिला आयुक्त, स्काउट) तथा अर्चना कुमारी सिन्हा (गाइड सेक्शन) शिक्षिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अमनौर कल्याण ने किया। प्रशिक्षक द्वय ने प्रतिभागियों को स्काउटिंग–गाइडिंग के विभिन्न नियमों, गांठें बाँधने की तकनीक, प्राथमिक उपचार, झंडी गीत, अनुशासन ड्रिल सहित कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं का प्रशिक्षण प्रदान किया।
शिविर में सहायक प्रशिक्षक के रूप में आलोक राज(शिक्षक मध्य विद्यालय दुर्ग टोला,गड़खा),सुनीता कुमारी सिन्हा(शिक्षिका अवध उच्च विद्यालय चैनपुर चरिहारा) तथा जिला प्रशिक्षक प्रणव ने सहयोग किया और विद्यार्थियों को प्रायोगिक गतिविधियों के माध्यम से दक्ष बनाया।
विद्यालय प्रबंधन से निदेशक शशि शेखर,प्राचार्य राहुल तिवारी,शिक्षक उत्तम सिंह,वेद प्रकाश तथा शिक्षिका खुशी सिंह ने प्रशिक्षण शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा बच्चों को उत्साहपूर्वक सहभागिता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को स्काउट-गाइड के आदर्शों को जीवन में उतारने तथा समाजसेवा के प्रति सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।

