बिहार: लूट की योजना बनाते ही दो अभियुक्त अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
बिहार: लूट की योजना बनाते ही दो अभियुक्त अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार (बिहार): जिले के बेलसर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पुलिस की सक्रिय गश्त और वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई में दो संदिग्ध अभियुक्त अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार इन दो व्यक्तियों के कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा और अन्य सामान बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे जारंग पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाकर घूम रहे थे। यह कार्रवाई 16.11.2025 को बेलसर थाना क्षेत्र में हुई एस.के. पेट्रोल पम्प लूट से संबंधित थी। इस घटना का मुख्य अभियुक्त संजीत कुमार उर्फ भोला था। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट के समय पहने गए वस्त्र, मास्क और लूटी गई राशि में से 3000 रुपये नगद बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि लगातार सक्रिय गश्त और जांच के चलते अपराधियों के शरारती इरादों पर रोक लगाई जा रही है।
वैशाली पुलिस कार्रवाई, बेलसर लूट, अवैध हथियार गिरफ्तार, एसके पेट्रोल पम्प लूट, Bihar Police News
#Bihar #VaishaliPolice #LootArrest #HainTaiyarHum #CrimePrevention #BiharPolice #LawAndOrder #PetrolPumpLoot

