मधुबनी में विशेष अभियान: 1575 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी (बिहार): मद्यनिषेध एवं राज्य शराब नियंत्रण ब्यूरो बिहार के विशेष अभियान दल को गुप्त सूचना मिली कि राज्य में बाहरी राज्य से नेपाली देशी शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर नगर थाना, मधुबनी के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 27/11/2025 को एक पिकअप वाहन से लगभग 1575 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की गई। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और शराब को जप्त कर लिया गया।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य राज्य में शराब की तस्करी और अवैध व्यापार पर अंकुश लगाना है। अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मियों ने इसे राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को सुरक्षित रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
मधुबनी शराब गिरफ्तारी, नेपाली देशी शराब जप्त, बिहार शराब नियंत्रण, अवैध शराब बरामद, Bihar Prohibition News
#BiharPolice #BiharProhibition #MadhubaniNews #IllegalLiquor #HainTaiyaarHum #Bihar #LawAndOrder #LiquorSeizure

