वृद्ध की गोली मारकर हत्या, एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड तैनात; पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
सारण (बिहार): कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी मठिया गांव में गुरुवार की सुबह सोए अवस्था में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का निरीक्षण किया। पुलिस ने त्वरित उद्भेदन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। घटनास्थल से एक खोखा और एक बुलेट बरामद की गई है, जिसे साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया गया है।
परिजनों ने कुछ पटीदारों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं घटना की वैज्ञानिक जांच हेतु एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित कर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
रेवाड़ी मठिया हत्या, कोपा थाना सारण, सारण पुलिस समाचार, वृद्ध की हत्या सारण, एफएसएल जांच सारण, डॉग स्क्वॉड सारण, बिहार क्राइम न्यूज
#SaranPolice #CrimeNews #KopaThana #Investigation #FSL #BiharNews
